6 माह में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी हार्डवेयर-प्याली रोड : राजीव जेटली

बाबा रामकेवल को भाजपा प्रवक्ता ने दिया आश्वासन
फरीदाबाद, 19 फरवरी । फरीदाबाद की तीन विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाली शहर की प्रमुख हार्डवेयर-प्याली रोड को बनाए जाने को लेकर समाजसेवी बाबा रामकेवल ने भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली को ज्ञापन सौंप उक्त रोड को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की। दरअसल हार्डवेयर-प्याली रोड एनआईटी, बल्लभगढ़ व बडखल विधानसभाओं के अंतर्गत आती है, जिससे प्रतिदिन लाखों लोग आवागमन करते है, मौजूदा समय में सडक़ जर्जर हाल है, जिसके चलते यहां अक्सर सडक़ हादसे होते रहते है और कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने बाबा रामकेवल को बताया कि उक्त सडक़ का कार्य 6 करोड़ की लागत से एक दो माह में शुरू हो जाएगा और 6 माह में सडक़ बन कर तयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सडक़ को बनवाने के लिए उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रशासन को जल्द सडक़ निर्माण की हिदायत दी थी। जेटली ने कहा कि अब इस सडक़ के दिन फिरने वाले है और आने वाले समय में यह स्मार्ट सिटी की स्मार्ट सडक़ बनेगी क्योंकि यह जहां पूरी तरह से सीमेटिंड बनेगी वहीं अत्याधुनिक लाईटिंग व अन्य सुविधाओं से लैस होगी।
दो विधानसभाओं में पैर जमा रहे जेटली
भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली द्वारा हार्डवेयर-प्याली सडक़ का मुद्दा उठाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चाएं जोर पकडऩे लगी है कि जेटली आने वाले चुनावों के लिए दो-दो विधानसभाओं में अपने पैर जमा रहे है। दरअसल बडखल विधानसभा क्षेत्र और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पंजाबी वोटर्स की संख्या काफी है, जिसके चलते राजनैतिक चर्चाएं जोर पकड़ रही है कि इस सडक़ को बनवाकर राजीव जेटली अपनी राजनैतिक जमीन को मजबूत करके आने वाले चुनावों में इन दोनों विधानसभाओं में से किसी एक से दावेदारी ठोक सकते है।