जसाना, फरीदाबाद द्वारा गाम पंचायत नचौली में विधिक जागरूकता कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस कैम्प के आयाजन में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता व लीगल एड के संयोजक श्री विनोद कुमार खत्री तथा संयोजन समिति के सदस्यों श्रीमती सुप्रिया डग, श्री सुभाष चन्द्र शुक्ल, श्रीमती रीटा यादव, श्रीमती संगोता वर्मा एवं मिस. प्रिया सिंह आदि ने बढ़-चढकर योगदान दिया व कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर कैम्प को सफल बनाया। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से सपना, कलश, स्वाति व नीतू ने सचना के अधिकार पर अपने, विचार व्यक्त किय व गामीणों की समस्यायों का निवारण करने का प्रयास किया तथा अपनी जानकारी से लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो (डा०) रवि हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में हुआ उन्होने भविष्य में इस तरह प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया।
