फरीदाबाद/ साईं बाबा के आशीर्वाद के साथ, साई धाम, साई धाम मार्ग, फरीदाबाद COVID 19 के इस कठिन समय में भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के कमजोर वर्ग के 11 जोड़ों को पूरे संस्कारों के साथ विवाहेत्तर बंधन से जोड़ा गया जयमाला, पवित्र अग्नि के चारों ओर भजन गायन के साथ युग्मित किया गया। सामाजिक निर्देशों के अनुसार सीमित सभा को ध्यान में रखते हुए, प्रति जोड़े 16 परिवार के सदस्यों के साथ जोड़ों को अनुमति दी गई।मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय संपर्क प्रमुख श्री कृष्ण सिंघल जी (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) व् पिता तुलिये डॉ मोतीलाल गुप्ता जी, संस्थापक, शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी ने सभी जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया,
ब्लश यूनिसेक्स सलून, सेक्टर 14 की मालकिन श्रीमती जया मारवाह जी व् उनकी सहयोगीयो द्वारा 11 दुल्हनों का श्रृंगारर मुफ्त किया गया।
सभी जोड़ों और साथ आए मेहमानों को शानदार खाना परोसा गया। दंपतियों को बिदाई के समय कई घरेलू सामान, पंखे, घड़ी, बर्तन और साइकिल आदि दिए गए। कई परोपकारी लोगों ने इस आयोजन का समर्थन किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद के अन्य गण-मानिये व्यक्ति भी उपस्तिथि रहे जिनमें प्रमुख श्रीमती दर्शना गुप्ता, श्री रोहित रूंगटा, श्री संदीप सिंघल, श्री के ऐ पिल्लै, श्री औ पि गर्ग, श्री अस के माथुर, श्री ऍम अल मेहता, श्रीमती बीनू शर्मा, श्री विकास मल्होत्रा, श्री विकास राय इत्यादि।