संत निरंकारी मिशन ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद। संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान् में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 234 निरंकारी श्रद्धालु भक्तों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर का आयोजन संत निरंकारी मण्डल ब्रांच फरीदाबाद के सेक्टर 16-ए स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया। जिसका प्रारंभ प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला। शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए दिल्ली से रेड क्रॉस सोसायटी तथा फरीदाबाद से बी.के. अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम उपस्थित रही। वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए निरंकारी सेवादल के सदस्यों द्वारा शिविर में भारत सरकार द्वारा जारी किये गये कोविड-19से सम्बंधित सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाइज़ेशन का ध्यान रखा गया। संत निरंकारी मिशन भारत में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाली अग्रिम संस्थाओं में से एक है। मिशन द्वारा वर्ष 1986से निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो बाबा गुरबचन सिंह जी केे सत्य,प्रेम और मानव एकता के लिए किए गये उनके समर्पण को दर्शाता है। उन्हीं कि स्मृति में प्रतिवर्ष अप्रैल माह से आरंभ होकर वर्ष भर देश के अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर फरीदाबाद के अनेकों गणमान्य अतिथियों ने शिविर में पहुँचकर जहाँ रक्तदाताओं का उत्साह बढाया। वहीं संत निरंकारी मिशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। जिसमें उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन समाज कल्याण के लिए सदैव ही तत्पर रहता है।