निर्भय महिला सक्षम महिला के दस दिवसीय कार्यक्रम का समापन

फरीदाबाद। गोल्डन बॉक्सिंग अकादमी ग्राम मिर्जापुर में निर्भय महिला सक्षम महिला के 10 दिवसीय कार्यक्रम का समापन विधिवत रूप से किया गया। समापन कार्यक्रम में उमेश (दुई प्रांत प्रचारक) व फरीदाबाद विभाग के संयोजक श्रवण का मार्गदर्शन मिला। इस दौरान विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती फरीदाबाद सचिव संदीप, सह सचिव दीपक, योग प्रमुख सुमित वह ग्राम सरपंच महिपाल आर्य भी उपस्थिति रहे। क्रीड़ा भारती फरीदाबाद महिला विंग की ओर से श्रीमती सीमा व श्रीमती निशा ने भी बेटियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को एक नई दिशा और उनके आत्मनिर्भरता की भावना को बल मिलता है।