स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम मारा छापा, कई हिरासत में

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगदीश कालोनी स्थित बंसल नर्सिंग होम में छापेमारी की। लिंग जांच को लेकर मिल रही शिकायत पर एक्शन लेने हुए पुलिस की ओर से ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने नर्सिंग होम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नर्सिंग होम के अंदर लिंग जांच की जा रही है। इसके बाद विभाग ने फर्जी ग्राहक तैयार कर नर्सिंग होम में छापेमारी की और इस दौरान टीम ने स्टाफ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया वहीं मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी भी की और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरीदाबाद के एसएमओ और बल्लभगढ के एसएमओ ने बताया कि चावला कालोनी शगुन ब्यूटी पार्लर इस ऑब्र्शन के लिए पैसों का लेनदेन हुआ था, जहां से उन्होंने 35 हजार की रकम बरामद की। इसके अलावा बल्लभगढ के बंसल नर्सिंग होम जोकि जगदीश कालोनी में है, इस बारे में जानकारी के लिए जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। बताया जाता है कि सिविल अस्पताल की एक महिला कर्मचारी एनएनएम भी शामिल थी। पुलिस ने चार महिलाओं को अपनी हिरासत में लिया हुआ है, उसने पूछताछ की जा रही है।