स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियो को पुलिस ने दबोचा

आरोपियो से 10,500 रुपये नगद बरामद
फरीदाबाद। अपराध शाखा एनआईटी ने स्नैचिंग करने वालेे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए आरोपी राजन मान उर्फ सोनू, साहिब को थाना सैक्टर-7 और थाना मुजेसर के स्नैचिंग के मुकदमों में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियो की पहंचान राजन मान उर्फ सोनू, साहिब निवासी सागरपुर दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपी हाल में पल्ला में रह रहे है।पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होने दिनांक 16 फरवरी 21 को थाना मुजेसर के एरिया संजय कॉलोनी में एक व्यक्ति से 500/- रुपये छीनने की घटना को अजाम दिया था। आरोपियों ने दिनांक 27 जनवरी को थाना सैक्टर-7 फरीदाबाद के एरिया सैक्टर-9 की मार्किट के पास से एक महिला से सोने की चेन स्नैचिंग की घटना की थी। क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियो से पूछताछ में पता चला की आरोपियो ने दिल्ली में 25 अन्य स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों से 10500/- रुपये नगद बरामद किये गये है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।