बल्लबगढ़ के पास सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र की कम्पनी के रबड़ गोदाम में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं, 4 घंटे में आग पर पाया पूरी तरह से काबू

फरीदाबाद। बल्लबगढ़ के पास सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी के रबड़ गोदाम में भयंकर आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी कि कई किलोमीटर तक धुआं इसका आसमान में काला साया बनकर छा गया। सुबह करीब 7 बजे लगी इस आग पर दोपहर लगभग 1 बजे तक पूरी तरह से काबू पाया जा सका और आग को काबू पाने में आसपास के दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं मिला है।
सोहना रोड स्थित सरूरपुर औद्योगिक इलाके में गली नंबर 3 स्थित टीसीएस कंपनी में जहां रबड़ और पॉलिथीन का काम होता है। सुबह कंपनी बंद थी और कंपनी के बाहर किसी ने कूड़े में आग लगा दी। यह आग अंदर रबड़ गोदाम तक जा पहुंची और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सुबह के समय जब बादल काले हो गए तो आसपास के लोगों ने देखा कि उनके पड़ोस में स्थित कंपनी में आग लगी हुई है और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस तथा दमकल कर्मियों को दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और पुलिस में दमकल कर्मियों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया।