आई.एल.आर जसाना द्वारा ग्राम ढैकोला में सामाजिक न्याय विषय पर ‘विधिक जागरूकता कैम्प का सफल आयोजन

फरीदाबाद / इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च, जसाना फरीदाबाद द्वारा सामाजिक न्याय एवं मुफ्त कानूनी सहायता विषय पर ग्राम ढैकोला में ‘विधिक जागरूकता कैम्प’  का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. रवि हाण्डा प्राचार्य, प्रो. जफर हुसैन अन्य प्राध्यपकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कॉलेज के प्राध्यापकों ने सामाजिक न्याय व मुफ्त कानूनी सहायता के विषय में ग्रामीणों को विरूतृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का आयोजन आई.एल.आर जसाना के विधिक सहायता केन्द्र के संचालक श्री विनोद खत्री व आई.ए.सी की संचालिका श्रीमती रीता यादव ने किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक व प्राचार्य ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए ग्राम के सरपंच श्री रोहतश रावत कालेज के छात्र गौरव और अनुज को धन्यवाद देकर प्रोत्साहित किया।