गुजरात के सूरत में पार्टी की जीत से उत्साहित आप कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

फरीदाबाद। गुजरात के सूरत में हुए नगर निगम चुनावों में 27 सीट हासिल करने पर गदगद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया। सूरत में हुए नगर निगम चुनावों में 27 सीट हासिल करने और मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी आम आदमी पार्टी के पार्टी संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल 26 फरवरी को सूरत में रोड शो निकालेंगे। पार्टी की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धरमवीर भड़ाना के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष धरमवीर भड़ाना ने कहा कि गुजरात के सूरत में हुए नगर निगम चुनावों में 27 सीट हासिल करना यह साबित करता है कि लोगों का मोह कांग्रेस पार्टी से भंग हो चुका है। आम आदमी पार्टी को पूरे देशभर में मुख्य विपक्षी दल के रूप में देखा जा रहा है और अरविंद केजरीवाल को लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देख रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी से लोगों का मोहभंग हो चुका है। देश महंगाई की मार झेल रहा है, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के तेजवंत सिंह बिट्टू, हरेंद्र भाटी, विनोद भाटी, संतोष यादव, राहुल बैंसला, ब्रजेश नागर, वीना वशिष्ठ, हरिदत्त शर्मा, इंदिरा सिंह, नितिन राजपूत, जोगिंदर चावला, डी एस चावला, मनोहर विरमानी, पंकज शुक्ला, विजय गोदारा, लोकेश अग्रवाल एवं राजकुमार आदि ने पार्टी की जीत पर बधाई दी।