कांग्रेसी नेता बोले, भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर
फरीदाबाद। देश में भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पार्टी पर्यवेक्षक बिजेंद्र कादियान के नेतृत्व में सैक्टर 28 से लेकर ओल्ड फरीदाबाद चांदीवली धर्मशाला तक पैदल यात्रा निकालकर विरोध प्रकट किया। पैदल यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापिस लेने और आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार से मुक्ति दिलाने की बात की। विजय प्रताप ने कहा कि मोदी का पैट्रोल तो 100 रुपए प्रति लीटर है, जबकि किसान को गेहूं का 20 रुपए किलो एम एस पी भी देने को तैयार नहीं है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फरीदाबाद की जनता से वादा किया था शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का। मगर भाजपा सरकार को आज 7 वर्ष हो चुके हैं और स्मार्ट सिटी का मात्र एक प्रतिशत कार्य हुआ है। जिस हिसाब से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है कम से कम 700 साल लगेंगे फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनने में। विजय प्रताप ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का मूल स्वभाव ही ऐसा है कि वो आम आदमी की दुख तकलीफ को देख नहीं पाते। आज देश का हर वर्ग दुखी है, महंगाई ने लोगों की कमर तोड दी है। देश का किसान 3 महीनों से सडक़ों पर पड़ा है, मगर भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता छोडऩे को तैयार नहीं है। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांगे्रसी नेता मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे।
