21 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फरीदाबाद, 26 फरवरी । 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आज अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला स्तरीय प्रतिरोध दिवस के अवसर पर फरीदाबाद जिला के सभी विभागों नगर निगम, टूरिज्म यूनियन, एचपीसी वर्कर यूनियन, हरियाणा रोडवेज यूनियन, मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजिस्ट्रेशन नंबर 41, हुडा विभाग, अध्यापक संघ, पशुपालन विभाग सहित अन्य दर्जनों विभागों के कर्मचारियों ने सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय पर जिला के उपप्रधान अतर सिंह केशवाल की अध्यक्षता में धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री, एएचपीसी वर्कर्स यूनियन के राज्य उप प्रधान सतपाल नरवत, केंद्रीय कमेटी के सदस्य शब्बीर खान, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गुरचरण खांडिया, हरियाणा टूरिज्म विभाग के राज्य के नेता दिगंबर डागर, पशुपालन विभाग के नेता एवं जिला प्रेस सचिव राज बेल देशवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। धरने के बाद कर्मचारियों ने जैसे ही जिला उपायुक्त कार्यालय की ओर कूच करने का ऐलान किया कर्मचारियों के उत्साह और जोश को देखते हुए जिला उपायुक्त द्वारा ज्ञापन लेने के लिए डीआरओ बस्तीराम को धरना स्थल पर ही ज्ञापन लेने के लिए भेज दिया। संघ नेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा किए कर्मचारियों के ज्ञापन व 21 सूत्री मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को क्रमवार ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का समाधान करने की गुहार संघ लगा चुका है अब यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ 13 मार्च को खेल मंत्री सन्दीप सांगवान, कमलेश ढांडा बाल विकास मंत्री, अनूप धानक श्रम रोजगार मंत्री के आवास का घेराव कर ज्ञापन प्रेषित करेंगे तथा 21 मार्च को बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, 10 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा 4 अप्रैल को मूलचंद शर्मा रोडवेज मंत्री, कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री तथा अनिल विज गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय विभाग मंत्री के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे यदि सरकार ने इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा राज्य स्तरीय रैली कर सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान करेगा।