10 सिटी बसों को केंद्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री व विधायकों ने झंडी दिखाकर किया रवाना

फरीदाबाद, 27 फरवरी । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक पृथला नैनपाल रावत, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता व तिगांव के विधायक राजेश नागर ने आज शनिवार को सयुंक्त रूप से फरीदाबाद शहर के लिए इसमें बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद,ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी सहित हर मेट्रो स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चलने वाली 10 सिटी बसों को हरी झंडी दिखाकर दिखाकर रवाना किया गया। ये सीएनजी की 10 बसें फरीदाबाद शहर में अलग-अलग रूटों पर चलेंगी और प्रदूषण मुक्त यातायात संचालन में जनता की सेवाओं के लिए समर्पित की गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी प्रदेश में पिछले 6 वर्षों से आम जनता की सुविधा के लिए चहुमुखी विकास करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लिए यह सिटी बस सेवा प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण बचाओ और लोगों के धन व समय के बचाने में कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से जहां मांग होगी वही तुरंत सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा शुरू होने के उपरांत फरीदाबाद में सडक़ दुर्घटनाएं पर भी नियंत्रित होगी। उन्होंने कहा कि अब तक लोगों को कार्यालयों में, मेट्रो स्टेशन अन्य संस्थानों पर घर से जाने के लिए व्यक्तिगत गाडिय़ां या ऑटो तथा अन्य यातायात के वाहनों से जाना पड़ता था। इनके स्थान पर सरकार द्वारा जो यह सीएनजी की सिटी बस सेवा की गई सेवा शुरू की गई है। इससे आमजन का धन व समय की बचत होगी। साथ ही पर्यावरण में भी सुधार होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सिटी बस सेवा के लिए फरीदाबाद मट्रोपोलियन डेवलपमेंट आथोरिटी के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड को 21 एकड़ क्षेत्र में प्रदेश का सर्वोत्तम टर्मिनल बस स्टैंड बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। यह प्रदेश का ऐसा पहला माल टाइप बस स्टैंड होगा जहां से मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडऩे वाला होगा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री परिवहन ने कहा कि फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा एमसीएफ है और फरीदाबाद शहर 25 लाख की आबादी वाला शहर है। इसके लिए जो आज बस सिटी बस सेवा शुरू की गई है ।यह बस प्रदूषण मुक्त और डीलक्स होगी। लोगों को अपने गंतव्य स्थानों पर नाम मात्र के किराए पर चंद मिनटों में मिनटों में छोडऩे का काम करेगी। सिटी बस सेवा से लोगों के समय और धन की बचत होगी ही साथ में सडक़ दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि फरीदाबाद का विकास में इंदौर के विकास की तरफ पर प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्र्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की जोड़ी फरीदाबाद के विकास के लिए दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद,ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़, बडख़ल के साथ जोडऩे में भी कारगर सिद्ध होगी। इस अवसर पर सिटी बस सेवा सर्विस की सीईओ अंजू चौधरी, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी/ एफएमडीए की सीईओ गारिमा मित्तल, हरियाणा राज्य परिवहन बल्लभगढ़ डिपो के महाप्रबंधक, वर्कशॉप के प्रबंधक, भाजपा के जिला अध्यक्ष को गोपाल शर्मा, भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा, लखन बेनीवाल, प्रेम धनखड़, अशोक शर्मा, संजू चपराना, जोगिंदर रावत सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।