Faridabad : 34 वें पीसीके कप का पहला मैच 28 फरवरी 2021 को राहुल क्रिकेट ग्राउंड भूपानी में पीसीके बनाम क्रेज़ी XI के बीच खेला गया । पीसीके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरनूर के 53, बब्बी के 42 और जतिन के 36 रनों की बदौलत । 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए । वहीं गेंदबाजी में लक्ष्य ने 2.0. 20.2 रजनीश व हरबीर ने एक-एक विकेट लिया । क्रेज़ी XI 13.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी । जिसमें मनीष ने 30 और कपिल ने 10 रनों का योगदान योगदान दिया । वहीं गेंदबाजी में राजेश ने 4.0.22.5. बब्बी ने 4.0.23.2. और प्रतीक ने 1.5.0.9.2. विकेट लिए । इस प्रकार पीसीके 68 रनों से विजई हुआ मैन ऑफ द मैच राजेश को घोषित किया गया ।
एक अन्य मैच स्टॉर्म राइडर्स बनाम विक्टर ऑटो के बीच खेला गया । स्टॉर्म राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देव के 26, निखिल के 26 और जसमीत के 18 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में मुकेश, नमन, गुणसहज और नीरज ने एक-एक विकेट लिया । विक्टर ऑटो ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 10.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए जरूरी रन बना लिए । जिसमें अनुज ने नाबाद 53, गुणसहज ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया । इस प्रकार विक्टर ऑटो 10 विकेट से विजई हुआ । मैन ऑफ द मैच अनुज को घोषित किया गया ।