रक्तदान के लिए समर्पित होकर काम कर रहा महेश्वरी सेवा ट्रस्ट

फरीदाबाद: स्वयंसेवी संस्था महेश्वरी सेवा ट्रस्ट, माहेश्वरी युवा संगठन सामाजिक गतिविधियों के साथ विशेष तौर पर रक्तदान के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। माहेश्वरी युवा संगठन एवं रोटरी क्लब व रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त प्रयास से गत दिवस शहर में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान अनेकों नागरिकों ने रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया। संगठन के पदाधिकारी महेश गट्टाणी प्रेसिडेंट माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन पर ब्लड बैंक को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी सुरक्षित रूप से रक्तदान शिविर लगाए जाने के साथ नागरिकों को संक्रमण से बचने के प्रति जागरूक भी किया गया।
एक अन्य सदस्य विमल खंडेलवाल ने महेश्वरी सेवा ट्रस्ट को रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा रक्त एकत्रित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। यह सामाजिक कार्य निहायत ही जरूरी है क्योंकि जो ब्लड हम डोनेट करते हैं वह किसी के जिंदगी की रक्षा करने का काम आता है। ट्रस्ट द्वारा इसके लिए संकल्पित होकर काम किया जा रहा है और यही कारण है कि संगठन की सराहना भी हो रही है। स्वाति जिंदल गोयल ने बताया कि महेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान के अलावा महिला सशक्तिकरण और जरूरतमंद नागरिकों के सहयोग का काम भी किया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण संपन्न कराने के साथ उन्हें सिलाई मशीन भी प्रदान किया जाता है।