विशेष सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को जागरूक किया

Faridabad : आज सेक्टर -14 पुलिस चौकी के बाहर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान में लोगों को जागरूक किया और जिसमें हमारे देश एवं प्रदेश की आन बान शान सरदार गुरुप्रसाद सिंह जी अचानक सेक्टर- 14 पुलिस चौकी फरीदाबाद पहुंचे उन्होंने देखा कि यहां पर सड़क सुरक्षा का पाठ पुलिस एवं रोड सेफ्टी की टीम की तरफ से पढ़ाया जा रहा है उन्होंने भी बाहर आकर लोगों को समझाया कि नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 पूरे देश एवं प्रदेश में लागू हो चुका है इसलिए ट्रैफिक के नियमों का हमेशा पालन करें और सभी लोग अपने चालान से बचें सीट बेल्ट अवश्य ही लगाएं हेलमेट हमेशा लगा कर सड़क पर चले दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है अगर एक से ज्यादा आप कार में चलते हैं तो आप मास्क अवश्य पहनकर चलें वरना आपका चालान कट सकता है नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में 10 गुना जुर्माना हो चुका है इसलिए रेड लाइट पर बिल्कुल भी जंप ना करें हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ी पर लगवा ले फास्टैग भी अपनी अपनी गाड़ी में लगवा ले वरना आपको टोल टैक्स पर दुगना जुर्माना भरना पड़ेगा आजकल जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे पूरे शहर में लग चुके हैं इसलिए सड़क पर बड़ी सावधानी से चलें और कोई भी ट्रैफिक का नियम बिल्कुल ना तोड़े वरना आपका चालान सीसी टीवी के माध्यम पोस्टल चालान घर पर भी आ सकता है इसलिए आप अपने आसपास के लोगों को ट्रैफिक के नियमों की बारे में जागरुक करते रहें

अपने नाबालिग बच्चे को वाहन बिल्कुल ना दें
उसको केवल प्यार दे

वरना आपका चालान 25000 पर जुर्माना एवं 3 साल की जेल माता पिता को हो सकती है

इसमें चौकी इंचार्ज श्री प्रवीण कुमार , याद राम, कॉन्स्टेबल नरेंद्र , कांस्टेबल प्रवीण, एसपीओ रविंद्र कांस्टेबल राकेश वं सरदार देवेंद्र सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार मौके पर मौजूद थे उन्होंने लोगों को समझाया की जान है तो जहान है

हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने

इसके अलावा रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.)के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंदर सैनी एवं सौरभ बिंदल , बलजीत सिंह मौके पर मौजूद थे रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन एवं पुलिस इनका धन्यवाद करती है कि उन्होंने अपना कीमती समय आम जनता के लिए दिया और एक जन जागरण सड़क सुरक्षा के लिए उन्होंने चलाया