अंजू गुप्ता बनी महिला मोर्चा बल्लभगढ़ की मंडल अध्यक्ष

फरीदाबाद। महिला मोर्चा बल्लभगढ़ मंडल की अध्यक्ष बनी श्रीमती अंजू गुप्ता को हरियाणा के परिवहन एवं खंनन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने बधाई दी है इस मौके पर श्रीमती अंजू गुप्ता ने हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार प्रकट किया है । सेक्टर 8 कार्यालय पर महिला मोर्चा बल्लबगढ़ मंडल अध्यक्ष बनने के बाद श्रीमती अंजू गुप्ता बल्लभगढ़ मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश वशिष्ठ, पार्षद हरप्रसाद गोड़, कौशल शर्मा और संजय शर्मा के साथ परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा का धन्यवाद करने पहुंची । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री टिपर चंद शर्मा ने अंजू गुप्ता को बधाई दी । श्री शर्मा ने कहा कि अंजू गुप्ता के नेतृत्व में महिला मोर्चा मजबूती से भाजपा पार्टी की रीति और नीति को जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री शर्मा ने भाजपा नेतृत्व को अंजू गुप्ता के नाम पर मुहर लगाने पर भी धन्यवाद जताया । श्रीमती अंजू गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद जताते हुए कहा कि वे अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करेंगी और भाजपा सरकार की जनहित योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में मदद करेगी। इस मौके पर श्री बृजलाल शर्मा ,अशोक शर्मा, राजेश शर्मा , नवल शर्मा , पवन शर्मा भी मौजूद रहे।