परिवहन मंत्री ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित
फरीदाबाद, 06 मार्च । परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि समाज मे सेवा करना और शिक्षा ग्रहण करना हमेशा स्वमं के अच्छे कार्यो में जुड़ता है इसलिए जितना हो सके समाज की सेवा करनी चाहिए। मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का गरीब का विकास करना ही भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति है। श्री शर्मा शनिवार को आदर्श समाज सहयोग समिति फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 16 मैगपाई में आयोजित गरीब एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा दीप प्रज्वलित करके की। इस मौके पर अभियान नामक पुस्तक का विमोचन भी किया संस्था के सदस्यों ने मंत्री मूलचन्द शर्मा का किया स्वागत। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज बल्लबगढ़ फरीदाबाद में पूरे भारतवर्ष से लोग रहते है जो समाज के लिए अच्छे कार्य करने में लगे रहते है। परिवहन मंत्री का कहना है की आज किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भाजपा सरकार नया कृषि कानून लेकर आई है जो आने वाले दिनों में किसानों के लिए बहुत ही फायदे का सौदा होगा। इस मौके पर उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मनित करते हुए कहा कि वे भारत का भविष्य है इस लिए सभी छात्र पढ़ाई पर अपना पूरा फोकस रखें ताकि वे आगे चलकर अपने माता पिता के सपनो को पूरा कर सके। इस मौके पर एसएन शर्मा, कैलाश शर्मा, मीना पांडे, एसपी दुबे, तेज प्रकाश शर्मा, के सी शर्मा , एसएन पांडे,एसपी सिंह, केबी दुबे,आरपी पांडे, राजेन्द्र अरोड़ा सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
