अवैध निर्माण बताते हुये आरपीएफ ने की करवाई

आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल रेल कॉलोनी में लोको टैंक स्थित जमीन पर भाजपा नेता शिबराम बर्मन द्वारा बनाए गए गौशाला को आरपीएफ ने हटा दिया। आरपीएफ का कहना था कि ये अवैध निर्माण किया गया था । वही शिबराम बर्मन का कहना है कि उनकी पत्नी ने जमीन रेलवे से लीज पर ली है और तालाब भी लीज पर ली है । वहां पर उन्होंने अस्थाई तौर पर गौपालन के लिए शेड बनवाया था । रेलवे अन्य स्थानों पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है बल्कि यहां मामूली तौर पर वह भी रेलवे को लीज के बदले में शुल्क दिया जा रहा है वहां किए गए अस्थाई निर्माण को तोड़ दिया गया है यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है। वही पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि रेलवे की जमीन पर जहां भी अवैध कब्जा होता है उसे हटाया जाता है यहां भी अवैध निर्माण किया गया था जिसे हटाया गया ।