ईवीएम खराब होने से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बीच दिखी नाराजगी

जमुई। जिला अंतर्गत आने वाले 4 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। जिले में बनाए गए कुल 1768 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। कई मतदान केंद्र ऐसे थे,जहां की ईवीएम खराब होने की सूचना मतदान के शुरुआती दौर में मिली। इन खराब ईवीएम को बदलकर मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। इसके बावजूद कई मतदान केंद्र ऐसे भी थे ,जहां की दोबारा  ईवीएम खराब होने की सूचना मिली।इधर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मतदान के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जमुई जिले के अंतर्गत 12 मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान की समय सीमा बढ़ा दी गई है।उन्होंने बताया कि मतदान की समय सीमा 4 बजे तक निर्धारित थी,लेकिन इन 12 मतदान केंद्रों पर शाम के 7 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए रोशनी की भी व्यवस्था की गई थी। ईवीएम खराब होने से कई स्थानों पर देर से मतदान शुरू हुआ ,तो कई स्थानों पर खराबी की वजह से मतदाताओं की लाइनें काफी लंबी हो गई।