घघरा के समीप बटाने नदी में मृत पड़ी नीलगाय को वनर्मियों ने दफनाया

हरिहरगंज। वन्य प्राणियों को संरक्षित करने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है लेकिन धरातल पर यह दावे खोखले साबित हो रहे हैं । आए दिन वन प्राणियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है  ।  ऐसा ही मामला हरिहरगंज प्रखंड के घघरा गांव में सामने आया है । यहां एक नीलगाय बटाने नदी में मृत अवस्था में पड़ी है । हालांकि नीलगाय की मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल सका है । कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे जगहों पर रात्रि में नीलगाय को मारकर नदी में बहा दिया गया है । जो नदी की धार में बहकर घघरा के समीप पहुंची है । सूचना के बाद  वनरक्षी राजीव रंजन व शुभम सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया  । इस संबंध में वनरक्षी राजीव रंजन ने बताया कि वरीय अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए नीलगाय को नदी से हटाकर दफना दिया गया है । पास में एक बकरी भी मरी पड़ी थी । उन्होंने बताया कि नीलगाय की मौत नदी में डूबने से हुई है ।