पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित
साहिबगंज। समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न प्रखण्ड के एमओआईसी,महिला पर्यवेक्षिकाओं, सीडीपीओ, तथा डॉक्टर्स के साथ ज़िले में पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु टास्क फ़ोर्स कि बैठक आयोजित की गई।जिसमें बताया गया कि ज़िले में पोलियो उन्मूलन हेतु आगामी 1 नवम्बर 2020 से 3 नवम्बर 2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 20,21,एवं 22 सितंबर को साहिबगंज ज़िले के हर प्रखण्ड में वृहत स्तर पर पल्स पलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें बूथ स्तर पर तथा घर घर जाकर शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा सफलतापूर्वक पिलाई गई थी।पूर्व के अभियान में 260627 बच्चों को दवा पिलाई गई थीं तथा जिले में 98.81% लक्ष्य हासिल किया था।वहीं पूर्व के अनुसार बूथ एक्टिविटी में ज़िले में 5% कि प्रोन्नति हासिल की थी।वहीं बैठक में बताया गया कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में पुनः साहिबगंज तथा पाकुड़ ज़िले में 1 से 3 नवम्बर तक 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक़ पिलाई जाएगी ताकि ज़िले से पोलियो को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके।इस दौरान बताया गया कि 1 नवम्बर को बूथ एक्टिविटी की जाएगी एवं 2 तथा 3 नवम्बर को घर घर जा कर कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।बैठक में पूर्व में पल्स पोलियो अभियान के दौरान जो खामियां आयीं थी उन्हें ख़त्म करने पर चर्चा की गयी।इस दौरान बताया गया कि पिछले पोलियो उन्मूलन अभियान में जिले ने इम्प्रूव किया है एवं उसे और भी बढ़ाये जाने की आवस्यकता है।बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी एमओआईसी से बूथ एक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा की तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को ज़िले के सभी प्रखण्ड में माइकिंग कराने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण पोलियो के प्रति जागरूक हो सकें एवं बूथ पर आकर बच्चों को दवा पिलाएं।इस दौरान उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ,बीडीओ महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रशिक्षण कल तथा वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न कराने का निर्देश दिया तथा 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को अपनी मॉनिटरिंग प्रणाली में सुधार करने एवं सुपरवाइजर को मॉनिटर करते रहने का निर्देश दिया।इस दौरान बूथ पर लोगों को अपने बच्चों को दवा पिलाने की सहभागिता बढ़ाने पर चर्चा की गयी।उपायुक्त राम निवास यादव ने कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मियों के कार्य प्रणाली तथा राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन पर चर्चा की एवं कहा की सभी कर्मियों की कोविड जांच होगी एवं सभी लोग निश्चित रूप से मास्क तथा ग्लव्स का उपयोग करेंगे।साथ ही उन्होंने सभी बूथ में सेनेटाइजर रखने का निर्देश भी दिया।उपायुक्त ने पूर्व के अभियान में वैक्सीनेटर के भुगतान की चर्चा की एवं लंबित भुगतान की तत्काल देने का निर्देश दिया। वहीं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को जिन प्रखण्ड में माइक्रोप्लान छूट गया है उन्हें माइक्रोप्लान जमा करने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्हें पीबी मार्किंग की निगरानी करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि ज़िले में सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना सुनिश्चित करें एवं ज़िले को पोलियो मुक्त बनाने में सहयोग करें।बैठक में जिला चिकित्सा पदाधिकारी डीएन सिंह, डब्लूएचओ के एसआरटीएल डॉ संजय कुमार सिंह, जिला समाजकल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम, बीडीओ राजमहल, तालझारी, उधवा, एमओआईसी साहिबगंज, राजमहल, तालझारी एवं पतना, सभी सीडीपीओ, महिला परिवेक्षिकाएँ एवं अन्य उपस्थित थे।