उपायुक्त पहुंचे मनातू प्रखंड कार्यालय, मुखिया पंचायत सचिव व प्रखंड कर्मियों के साथ की बैठक

मेदिनीनगर । पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने कहा कि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले। इसमें किसी तरह के कोताही नहीं बरतें। प्रखण्ड से किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी। गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगी। आमजनों की समस्याओं का निदान हो, सभी को इसका ध्यान रखना है। प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लायें। उपायुक्त आज मनातू प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।इस दौरान उपायुक्त के साथ सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत भी मौजूद थे। मनातू प्रखंड के दौरा करने के दौरान उपायुक्त नौडीहा पंचायत के सेमरी ग्राम भी पहुंचे। सेमरी ग्राम में किए जा रहे आम बागवानी का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मुखिया, प्रखंडकर्मी एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थय सहित सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रखंड एवं पंचायत क्षेत्र के गांवों में सड़क, बिजली, पानी इत्यादि समस्याओं से रू- ब-रू हुए और जिन स्थानों पर समस्याएं हैं उसे दूर करने का निदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने बैठक में मौजूद सभी मुख्य गणों को 15वें वित्त आयोग की निधि को सरकार के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार खर्च करने हेतु कहा। इस दौरान उपायुक्त ने गांव में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का जायजा लिया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अधिक-से-अधिक लोगों को काम में लगाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि COVID-19 के संक्रमणकाल के दौरान दूसरे राज्यों से आनेवाले श्रमिकों को मनरेगा कार्य से जोड़कर रोजगार देने का कार्य करें। उन्होंने मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं को 60- 40 के अनुपात में लेते हुए कार्य कराने का निदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आवास की सूची में जिनका भी नाम हो, उन्हें आवास अवश्य मिले। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सूची में नाम रहने के बाद आवास नहीं मिलने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव अपनी जिम्मेदारियों को समझें। पीएम आवास के लाभुकों का कार्य पंचायत में ही करें। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण पर बल दिया। साथ ही उसकी देखभाल सही से करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवम समाज के प्रबुद्ध लोग खास तौर पर मानव तस्करी को रोकने में अपनी भूमिका ततपरता से निभाएं। यदि कोई ऐसे मामले की जानकारी हो तो तत्काल सम्बन्धित सीडीपीओ को सूचना दें। ज्ञातव्य है कि बाल संरक्षण हेतु सीडीपीओ पीड़ित बच्चों एवम महिलाओं के लिए सुरक्षा पदाधिकारी के रूप में अधिसूचित है। उपायुक्त ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में संक्रमण एवं जांच की स्थिति से अवगत हुए। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी एवं सतर्कता बरतने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पलामू जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने को लेकर पलामू जिला प्रशासन कटिबद्ध है। प्रशासनिक स्तर पर कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इन सबों के बीच व्यक्ति को खुद भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा सहायक समाहर्ता सह प्रशिक्षु आईएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मनातू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जन प्रतिनिधि गण, पंचायत सेवक, इत्यादि मौजूद थे।