भारत में पबजी (PUBG) खेलने वाले फैंस गेम के इंडियन वर्जन ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ (Battlegrounds Mobile India) का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अब प्लेयर्स का थोड़ा सा इंतज़ार आज (18 मई) खत्म हो गया है. आज से यूज़र्स इस गेम का –प्री- रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जो कि गूगल प्ले ऐप स्टोर के ज़रिए शुरू हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस गेम का रजिस्ट्रेशन सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स ही कर पाएंगे, और कंपनी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया iOS पर चलने वाले डिवाइस पर आएगा या नहीं.
कंपनी ने बताया है कि प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले फैंस स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकेंगे. ये रिवॉर्ड्स सिर्फ भारतीय प्लेयर्स के लिए ही होंगे. प्री-रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Pre Register’ बटन पर क्लिक करना होगा. गेम लॉन्च होने पर क्लेम करने के लिए रिवॉर्ड अपने आप उपलब्ध हो जाएंगे. पबजी मोबाइल की तरह ही यह गेम भी सभी यूजर्स के लिए खेलने फ्री होगा.
पबजी की तरह इसमें भी होगा सैनहोक मैप
इस गेम में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें कंपनी की ओर से हाल ही में पेश किया गया लोकप्रिय सैनहोक मैप शामिल होगा. सैनहोक को पबजी मोबाइल में सितंबर 2018 में जोड़ा गया था. कंपनी ने इसका झलक अपने फेसबुक पेज द्वारा दिखाई है, जिससे ये कंफर्म हो गया है कि इसमें भी पबजी की तरह सैनहोक मैप दिया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण कोरिया की क्राफ्टन ने पबजी इंडिया के दोबारा प्रोडक्शन के लिए चीन की टेनसेंट गेम्स के साथ अपनी पार्टनरशिप तोड़ दी थी. क्राफ्टन ने नई गेम के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई है. क्राफ्टन ने बताया कि गेम खेलने वाले आउटफिट्स जैसे इन-गेम इवेंट्स और अन्य टूर्नामेंट्स का भी मजा ले सकेंगे.
18 साल से कम उम्र वाले ध्यान दें
कंपनी के अनुसार 18 साल से कम के यूज़र्स के लिए कई खास उपाय किया गया है. उन्हें गेम खेलने के लिए पेरेंट्स की इजाजत की ज़रुरत पड़ेगी. 18 साल से काम यूजर को गेम खेलने के लिए अपने पेरेंट्स का नम्बर देना पड़ेगा. Krafton ने जोर देकर कहा है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारतीय गेम लवर्स के लिए खास तरीके से तैयार किया गया है और जल्द ही कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है.