Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल भरवाने पर मिलेगा 150 रुपये तक का फायदा, जानें कैसे

नई दिल्ली: देशभर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से सभी लोग परेशान है, लेकिन अब आपके लिए खुशखबरी है. अब पेट्रोल भरवाने पर आपको कैशबैक (Cashback on petrol) की सुविधा मिलेगी. बता दें PhonePe अपने ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. जिसमें आपको पेट्रोल भरवाने पर कैशबैक मिलेगा. इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत गैस अपने ग्राहकों के लिए यह खास ऑफर लेकर आया है. आइए आपको बताते हैं कि कितने रुपये का कैशबैक आपको मिलेगा-

इसमें आपको 0.75 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है. ग्राहकों को एक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 45 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. वहीं, एक महीने में आपको अधिकतम 150 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का फायदा आप 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक ले सकते हैं

Phonepe से कैसे करें पेट्रोल पंप पर पेमेंट
आप Indian Oil या Hindustan Petroleum (HP) या फिर भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर लगे PhonePe के क्विक रिस्पांस (क्यूआर/QR) कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. जहां स्कैन की सुविधा नहीं है, वहां पेट्रोल पंप की तरफ से आपके ऐप पर निर्धारित रकम की पेमेंट रिक्वेस्ट आएगी, जिसे आप एप्रूव कर पेमेंट कर सकते हैं.

24 घंटे के अंदर आ जाएगा कैशबैक

ग्राहकों के खाते में कैशबैक फोनपे गिफ्ट वाउचर बैलेंस के रूप में मिलेगा. यह 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसका इस्‍तेमाल आप रिचार्ज या बिल भुगतान आदि में कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप फोनपे वॉलेट में जमा पैसे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इस ऐप से लिंक यूपीआई अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं.