आलू प्याज से लेकर हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल
कोडरमा। पर्व त्यौहार के मौके एवं मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही सब्जियों के भी दाम आसमान छू गयी हैं। वहीं सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी के किचन का बजट बिगाड़ दिया है। इन दिनों चाहे हम आलू हो या प्याज या फिर हरी सब्जियां सभी की कीमतों में बड़ा इजाफा हो गया है। जिसके कारण अब इन सब्जियों को खाने का इरादा लोग छोड़ने लगे हैं। मार्च-अप्रैल एवं मई में सब्जियां 200 में थैले भरकर लोग ले जा रहे थे और प्याज 10 से 12 प्रति किलो ले जा रहे थे और हरी सब्जियां भी लोगों को भा रही थी। लेकिन इन दिनों 200 में आधा थैला भी भर नहीं पा रहा है। स्थिति यह है कि लोग बाजार में सब्जी खरीदने तो पहुंचते हैं लेकिन बेसिक सब्जियां बहुत महंगी होने की वजह से 1 किलो के बजाए 100 ग्राम से लेकर ढाई सौ ग्राम तक खरीद रहे हैं। विक्रेता नवीन कुमार ने बताया कि इन दिनों सब्जियां महंगी होने का कारण नासिक से प्याज एवं बंगाल से आने वाले आलू कम संख्या में आ रहे हैं और ऐसे में सब्जियों के रेट बढ़े हैं। शीघ्र ही इसके रेट में गिरावट आने की संभावना है। बहरहाल दुर्गा पूजा ने कई घरों और होटलों में प्याज के आइटम बनने बंद हो गए थे और छठ तक कई लोगों के घरों में प्याज और लहसुन के आइटम नहीं बनेंगे। वहीं गृहणी मनोरमा देवी, मंजू देवी, ज्योति देवी आदि ने बताया कि बाजार में सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं तो इन दिनों सब्जियों के बहुत ज्यादा महंगी हो गई है। सब्जियों के दाम इतने क्यों बढ़ गए हैं या तो सरकार ही बता सकती है। वर्तमान में आलू सादा 35 किलो, आलू लाल 45 किलो, नया आलू 70 से 75 किलो, प्याज 60 से 70 रुपए किलो, धनिया 200 किलो, लौकी 25 किलो, गाजर 70 किलो, हरा मिर्चा 80 से 100 किलो, करेला 50 किलो, खीरा 35 से 40 किलो, टमाटर 35 से 40 किलो, झींगा 40 किलो परवल 35 से 40 किलो बिक रहा है।