जयनगर। प्रखंड के तेलोकरी पंचायत में बुधवार को राधा कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता कैलाश लाल बर्णवाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर निर्माण अति शीघ्र किया जाए। आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व इसी गांव में यज्ञ संपन्न हुआ था जिसके बाद मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी परंतु कतिपय कारणों से मंदिर का निर्माण नहीं हो सका। आधे अधूरे मंदिर को बना कर छोड़ दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैलाश लाल बर्णवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण मंदिर निर्माण करने में देरी हुआ है लेकिन अब सभी सदस्यों के सहयोग से मंदिर निर्माण अति शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आर्थिक मदद से संभव होगा इसलिए सभी ग्रामीण अपना सहयोग राशि समिति के सदस्य को देने का काम करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से रामा यादव, नीलकंठ बर्णवाल, ध्रुव यादव, विकास पांडेय, छोटन पंडित, त्रिवेणी पांडेय, राजू मोदी, राजू साव, श्याम सुंदर यादव, रोशन पांडेय सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।