पदाधिकारियो एवं कर्मियों के माध्यम से लोगो को प्रेरित करने हेतु अपने स्तर से निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त
बोकारो। उपायुक्त राजेश सिंह ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आदेश जारी कर निदेश दिया है कि सभी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आमजनों को कोविड-19 का जांच कराना अति आवश्यक है। इसके लिए दिनांक 30.10.2020 को प्रखंड स्तर पर कोविड-19 का जांच कराने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को RTPCR में 800, Rapid Antigen में 6450 एवं TruNet में 550 का लक्ष्य दिया गया है। कोविड-19 जांच शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए अपने अधिनस्त पदाधिकारियो एवं कर्मियों के माध्यम से लोगो को प्रेरित करने हेतु अपने स्तर से निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे- उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 जांच शिविर में अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए अपने अधिनस्त पदाधिकारियो एवं कर्मियों के माध्यम से लोगो को प्रेरित करने हेतु अपने स्तर से निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ले। साथ ही यदि किसी प्रखंड के पास किट उपलब्ध नही है तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को सभी आवश्यक सहयोग करने का निदेश दिया, ताकि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। |