जमीन विवाद में चली गोली में दो, रोडेबाजी में तीन घायल
जमुई। जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के धरसण्डा गांंव में जमीनी विवाद को लेकर गुरूवार 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के करीब रोड़ेबाजी शुरू हुआ और देखते ही देखते रितेश कुमार व प्रमोद कुमार ने गोली चला दी।गोली से अभिषेक कुमार व अजीत कुमार घायल हो गए एवं अन्य तीन व्यक्ति रोड़ेबाजी से बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायलों को परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए देवपुष्पा कम्प्यूटराईज्ड आर्थोपेडिक्स एण्ड पोली क्लिनिक सेन्टर सिकन्दरा रोड महिसौड़ी जमुई के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉण् नीरज कुमार साह के यहांं भर्ती कराया गया। जहांं डाक्टर नीरज कुमार साह ने दो गोली से घायल अभिषेक कुमार व अजीत कुमार के गर्दन में लगी गोली को निकाल दिया और दोनों व्यक्ति अभी खतरे से बाहर है। घायल वाली यादव ने बताया कि मेरे गोतिया के अनक्ष यादव बगैरह से जमीनी विवाद को लेकर बाद.विवाद चल रहा था कि अचानक गुरूवार 29 अक्टूबर को दोनों तरफ से रोड़ेबाजी शुरू कर दिया गया है और रितेश कुमार व प्रमोद कुमार ने समान निकालकर गोली चला दिया।गोली लगने से अभिषेक कुमार व अजीत कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनों को गोली गर्दन में लगी जिसे डा. नीरज कुमार साह ने अच्छी तरह से निकाल दिया और दोनों व्यक्ति अभी खतरे से बाहर हैं। तीनों जख्मी का ईलाज सिकन्दरा अस्पताल में कराया जा रहा है। उन्होंने गोली चलाने एवं रोड़ेबाजी करने का आरोप अनक्ष यादवए अभिषेक कुमार व रितेश कुमारएसुभाष कुमारए विट्टू कुमारएसागर यादवएमनोज यादव एवं सरिता देवी प्रमुख है।घायल अजीत कुमार ने बताया कि मेरे गोतिया के अनक्ष यादव ने रितेश कुमार व प्रमोद कुमार को आदेश दिया कि गोली मारों और दोनों ने गोली चला दिया।जिससे मैं और प्रमोद कुमार गोली लगने से घायल हो गए।वहीं घायलों को देखने सिकन्दरा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी एवं समाज सेवी गुड्डू यादव डाॅण्नीरज कुमार साह के क्लिनिक पहुँचे और जिला पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कारवाई की मांग की है।वहीं थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि दोनों अपना गोतिया है और दोनों का घर व खेत आमने.सामने है। पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते गोली चला दिया।पीडिता के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें नौ व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है और एक अभियुक्त मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।