Gold and Silver Price Today: सोना 285 रुपये महंगा और चांदी 71 हजार के पार, जानें कितना महंगा हुआ गोल्ड और सिल्वर
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर गोल्ड में तेजी के चलते आज मंगलवार 1 जून को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 285 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 48,892 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गए. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 48,607 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही और यह 71 हजार के पार चला गया.
चांदी के भाव 71 हजार के पार
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में प्रति किग्रा 952 की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 71,850 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 70,898 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 1900 के पार सोना
वैश्विक मार्केट की बात करें तो गोल्ड में मजबूती आई जबकि चांदी के भाव लगभग स्थिर रहे. गोल्ड के भाव 1900 डॉलर के पार है. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 1912 अमेरिकी डॉलर (1.39 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुई जबकि चांदी 28.32 अमेरिकी डॉलर (2064.58 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज एंड रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक कमजोर डॉलर के चलते गोल्ड के भाव पांच महीने के शीर्ष स्तर पर चल रहे हैं