रेलवे हाॅकर्स ने डीआरएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

आसनसोल । आसनसोल मंडल रेलवे में लोकल ट्रेनों को चालू करने सहित चार सूत्री मांगों के समर्थन में रेलवे हॉकर्स एकता समिति की ओर से डीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम की अनुपस्थिति में उनके पीए को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रेलवे हॉकर्स एकता समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल ने कहा कि लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से हॉकरों के साथ ऑटो.टोटोए रिक्सा चालकए ठेला वाला सहित इसे संबंधित सभी का रोजी रोटी पटरी पर आ जाता है । कोरोना महामारी के कारण बीते आठ महीने से सभी रोजी रोटी के लिए परेशान है। लोकल ट्रेन के चालू हो जाने से सभी का जीविका चालू हो जाता । उन्होंने कहा कि बीते 30.40 वर्षो से हॉकर हॉकरी कर अपना परिवार चलता है। आरपीएफ उनलोगों पर फाइन भी बढ़ा दिया है। रेलवे एक्ट के तहत जो फाइन होता है। वही फाइन लेना चाहिए। रेलवे की बहुत जमीन खाली पड़ी है। खाली पड़ी जमीन पर दुकान कर हॉकरों को लीज पर देने से रेलवे प्रशासन को हॉकरों से छूटकारा मिलता एवं हॉकरों को जीविका का साधन मिलता। वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण हो रहा है। इसमें हॉकरों को ग्रुप डी के तहत काम मिलता तो हॉकरों के लिए अच्छा होता। इस मौके पर रेलवे हॉकर्स एकता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गिरीए महासचिव टारजन शर्माए लाइन सचिव मोण् शाहिदए कोषाध्यक्ष दीपक वर्णवालए सहायक सचिव सोनू खान सहित लगभग पांच सौ हॉकर उपस्थित थे !