गोड्डा। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड्डा- पोड़ैयाहाट मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेन्स की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि दोनों बाइक सवार युवक गोड्डा कालेज हाट से अपने गांव पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक असंतुलित हो कर पेड़ से जा टकराया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल के आगे हिस्से की हेंडिल टेड़ा हो गया। घटना के बाद घायल को 108 में कॉल करके एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुँचाया गया है । हालाँकि घायल की स्थिती ठीक नहीं है । इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दिया गया है।