अभिनेत्री रसिका दुगल ने वायरल सवाल “रसोड़े में कौन था” में एक विचित्र मिर्जापुर ट्विस्ट दिया है। हाल ही में उन्होंने “मिर्जापुर 2” के सेट से सह-अभिनेता प्रशंसा शर्मा के साथ कुछ बिहाइंड द सीन शेयर की। इन तस्वीरों में दोनों अपनी अपनी स्क्रिप्ट पकड़ कर बैठे हैं और बात कर रहे हैं। रसिका ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि “त्रिपाठियों के रसोड़े में कौन था? बीना और रधिया। फ्रॉम मिर्ची टू व्हाट्स कुकिंग।” बता दें कि इस शो में रधिया का किरदार निभाने वाली बीना त्रिपाठी और प्रशंसा की भूमिका निभाने वाली रसिका अपने गेटअप में हैं और बातचीत कर रहे हैं। बेव सीरीज “मिर्जापुर 2” को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।