खराब बल्लेबाजी पर मैक्सवेल का जवाब, जीत का फॉर्मूला क्यों बदले

 

दुबई । किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के इस 13 वें सत्र में नाकाम रहे हैं। मैक्सवेल को अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण कई बार प्रशंसकों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा है। वहीं इसीबीच जब एक प्रशंसक ने मैक्सवेल से पूछ ही लिया कि आप बड़ी पारी कब खेल रहें हो तो इस बल्लेबाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम जीत का फॉर्मूला क्यों बदले। मैक्सवेल का कहने का अर्थ यह कि जब तक उनका बल्ला नहीं रन बना रहा उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब टीम मैच जीत रही है जो सबसे अहम है।
इस सत्र में मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है। वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। मैच के दौरान वह बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करते भी दिखे हैं। उन्होंने इस आईपीएल सत्र में अपनी पिछली 10 पारियों में सबसे ज्यादा 32 बनाये हैं। इसके बाद भी पंजाब के टीम प्रबंधन ने इस अनुभवी क्रिकेटर पर अपना भरोसा कायम रखा है।