सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम

 

हरिहरगंज।थाना क्षेत्र के ममरखा स्थित टॉपलिंक पेट्रोल पंप के समीप एनएच 98 पर शुक्रवार की सुबह अज्ञात पिकअप के धक्के से बाइक चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति शंकर प्रजापति घायल हो गया। मृतक छतरपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी मदन साव का 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र साव बताया जाता है। इस संबंध में घायल शंकर प्रजापति ने बताया कि टीवीएस लूना से दोनों घर से संडा पशु मेला जा रहे थे। इस बीच उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे  सफेद रंग का पिकअप धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक चला रहे सुरेंद्र की सर कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया है। जाम के कारण करीब एक घंटा तक दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाईनें लग गयी। घटना की सूचना के बाद बीडीओ जागो महतो पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर व मृतक के परिजनों को अंबेडकर आवास, परिवारिक लाभ, विधवा पेंशन आदि सरकारी लाभ दिलाने के लिए छतरपुर प्रखंड के बीडीओ से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया। बाद में पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेज दिया।