नपं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

 

हुसैनाबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी व समाजसेवी चितरंजन अग्रवाल उर्फ चितु लाल ने नपं क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नप अध्यक्ष ने विशेष कर शहर के जेपी चौक छठ पोखरा घाट की सफाई पर जोर दिया और कहा कि उक्त घाट पर छठ पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है।इसलिए सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस पोखरा परिसर के घाट पर एक डीप बोरिंग भी करा दिया गया है।जिससे श्रद्धालुओं के लिए तालाब में साफ पानी उपलब्ध रहे और आस पास के के क्षेत्रों में जलस्तर बना रहे। घाट के आने-जाने वाले सड़क एवं रास्ते की सफाई भी कराई जा रही है। साथ ही छठ पूजा के समय लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही ब्लॉक रोड स्थित पंच सरोवर पार्क परिसर छत पोखरा घाट का भी साफ सफाई कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे शहर के सभी छठ घाटों व तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।नपं उपाध्यक्ष ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शहर के सभी छठ घाट की साफ -सफाई,प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं भी श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।