उपायुक्त ने वज्रगृह स्थल का निरीक्षण में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त

बोकारो। बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह तथा उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद तथा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ कल दिनांक 29.10.2020 को बाजार समिति चास स्थित बज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निदेश दिया कि मतगणना केंद्र पर विधुत व्यवस्था सुदृढ़ रहे। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि  बज्रगृह के अंदर किसी तरह का कोई खुला जगह नही होना चाहिए। अन्य निदेशों में साफ सफाई में विशेष जोर दिया है तथा इसके लिए आवश्यक दिशा निदेश भी दिये हैं। निरीक्षण के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।