साइबर कांड का हुआ उद्भेदन, एक गिरफ्तार

 

कोडरमा। जिले के नवलशाही थाना कांड संख्या 77/20 साइबर कांड से संबंधित घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। वहीं इस घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में कोडरमा पुलिस सफलता पायी है। इस बाबत कोडरमा पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम बक़रीब ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त कांड में डोमचांच थाना अंतर्गत बगड़ो निवासी प्रदीप कुमार यादव पिता रामेश्वर यादव ने मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री समृद्धि योजना के नाम पर इनके अकाउंट में पैसा जमा करने के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से 54,810 रुपये की ठगी कर लेने की जानकारी दी गयी। जिसके बाद एसपी श्री बक़रीब के निर्देश पर गठित टीम ने देवघर जिले के सारवाँ से क्युमुदिन्न अंसारी पिता शफीक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ठगी के पैसे से ऑनलाइन फ्लिपकार्ट के माध्यम से 54 हज़ार के मोबाइल मंगा लिया था जिसे भी जब्त कर लिया गया। एसपी श्री बक़रीब ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी लातेहार में ठगी मामले में जेल भी जा चुका है। मौके पर एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, थाना प्रभारी  अब्दुल्ला खान, कुणाल कुमार, किशलय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।