अलरसा ने मनाया काला दिवस

 

कोडरमा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ  एसोसिएशन की  केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अलरसा कोडरमा शाखा के सचिव कपिंद्र कुमार के नेतृत्व में सरकार की गलत एवं अनैतिक तरीके से रात्रि ड्यूटी भत्ता नहीं देने के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन एवं ब्लैक डे मनाया। यूनियन के नेताओं ने कहा कि जिन कर्मचारियों का बेसिक 43600 रु हैं, उनका रेलवे ने रात्रि ड्यूटी भत्ता देना बंद कर दिया एवं रिकवरी का आदेश निकाला है जो कि बिल्कुल ही गलत एवं निराधार है, क्योंकि रेलवे रात्रि में ड्यूटी कर्मचारी से करवा रही है, मगर उसका भत्ता ना देकर आर्थिक एवं मानसिक शोषण कर रही है। इससे सारे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों में विरोध का माहौल बन गया है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन डीए फ्रिज वापस लेने की सरकार से मांग करती है। रेलवे का निजीकरण व निगमीकरण पर तुरंत रोक लगाई जाए. 30 साल की नौकरी या 55 वर्ष में जबरदस्ती रिटायर एवं नौकरी से निकालने की जो रेलवे ने जारी लेटर कर रखा है उसे वापस लिया जाय। विरोध प्रदर्शन में शाखा सचिव कपिंद्र कुमार के अलावा दर्जनों रनिंग स्टाफ दीपक कुमार,आरआर सिन्हा, तरुण कुमार, राकेश कुमार, राज किशोर कुमार, रिजवान आलम, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, एनके सिंह, वाइके राय, पी आनंद, दिनेश कुमार, सतीश कुमार आदि शामिल थे।